दमोह दमयंती नगर तहसील अंतर्गत आने वाले देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड स्थित हुंडई शोरूम के पास तेज रफ्तार बलेनो कार ने होटल के पास खड़े दो कर्मचारियों और दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में हुंडई शोरूम के कर्मचारी मोहन अहिरवार और ध्रुव पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।