धौलछीना: धौलछीना सेराघाट मोटर मार्ग में कसाडबैंड के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, एक महिला की मौत
धौलछीना सेराघाट मोटर मार्ग में कसाडबैंड के पास सोमवार शाम एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार नैनीताल निवासी रेखा उप्रेती की मौत हो गई। जबकि दीपा पंत, प्रमोद पंत निवासी उधम सिंह नगर और सुशमा पंत निवासी भीमताल गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे।