लोहरदगा: सेन्हा में बॉक्साइट ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर, चालक घायल, पुलिस ने दोनों वाहन ज़ब्त किए
मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक पिकअप (जेएच 01सीजेड 6133) में धान लोड कर अरकोसा से कमला देवी राइस मिल, सेन्हा लाया जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बॉक्साइट लोडेड ट्रक (जेएच 08एच 2531) से पिकअप की सीधी भिड़ंत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया।फिलहाल पुलिस शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।