दीपका खदान में ब्लास्टिंग से हुई घटना की जांच डीजीएमएस की टीम ने शुरू की
Dipka, Korba | Jan 10, 2026 एसईसीएल दीपका खदान में ब्लास्टिंग से हुई घटना की डीजीएमएस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। बीते बुधवार को खदान में ब्लास्टिंग से छिटके पत्थर का टुकड़ा माइंस के नजदीक सड़क से पैदल घर जा रहे राहगीर के सिर पर लगा, जिससे उसकी मौत हुई थी। घटना के दिन ही अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल, पाली एसडीएम रोहित सिंह, हरदीबाजार के तहसीलदार अभिजीत राजभानू की उपस्थिति में एसईसीएल