बेरो: बेड़ो प्रखंड के डोरंडा पीपरटोली में हाथियों का उत्पात, घर तोड़े और सब्जी की फसलें रौंदी
Bero, Ranchi | Jan 29, 2026 बेड़ो: डोरंडा पंचायत अंतर्गत पीपरटोली समेत आसपास की टोलियों में बुधवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया और खेतों में लगी मटर, बंदा गोभी, मिर्च सहित अन्य सब्जी फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा व स्थायी समाधान की मांग की।