बोचहां: बोचहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल का सिविल सर्जन ने किया औचक निरिक्षण,अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मीयो की काटी हाजरी
बोचहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंच कर सिविल सर्जन अजय कुमार ने अस्पताल का औचक निरिक्षण किया।जहाँ अस्पताल मे साफ सफाई,चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थित,प्रसव कक्ष मे बिधि व्यवस्था,एएनएम कक्ष,ओपीडी संचालन आदि सहित अन्य का निरिक्षण किया तथा जायजा लिया।वही सिविल सर्जन ने ओपीडी कक्ष मे उपस्थित पंजी की जांच की।