बरेली: शीशगढ़ में पति ने पत्नी और ससुराल पर जेवर-नकदी लेकर भागने और मारपीट का आरोप लगाया, SSP ऑफिस में गुहार
बरेली के शीशगढ़ क्षेत्र से पारिवारिक विवाद SSP ऑफिस पहुंचा, जहां मोहम्मद हसन ने पत्नी गुलशन पर घर से सोने-चांदी के जेवर और 50,000 नकदी लेकर मायके जाने का आरोप लगाया। हसन का दावा है कि बच्चों को घर में छो ड़कर गई पत्नी के घर समझौते को पहुंचे तो ससुराल वालों ने गाली-गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की।