डही: निसरपुर में सर्प मित्र ने किया सांप का रेस्क्यू, सर्प दंश को लेकर खोलता रहा मुंह, नहलाकर पिलाया दूध
निसरपुर के बसाहटु क्षेत्र में रविवार को दोपहर के समय गिरधारी प्रजापत के घर के आंगन में सांप निकल आया। सांप घर के आंगन में घूमते हुए दिखाई दिया। जिससे परिवार के सभी सदस्य डर के मारे सहम गए। घर में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत सर्प मित्र को सूचना दी गई। कपिल गोस्वामी ने कड़ी मशक्कत के बाद सावधानीपूर्वक सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।