तहसील अमरिया क्षेत्र के ढकिया बदलू के ग्राम प्रधान के पति मो हनीफ के साथ किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी से गन्ना क्रय केंद्र रम्पुरा मिश्र B की मांग को लेकर मिले। किसानों ने सोमवार को 3 बजे बताया गांव ढकिया बदलू के गन्ना क्रय केन्द्र रम्पुरा मिश्र A पर वर्तमान कर दिया है जबकि पहले गाँव का गन्ना क्रय केंद्र रम्पुरा मिश्र B पर था।