बुधवार सुबह 9:00 बजे पर जानकारी के अनुसार अजमेर | राजियावासइंसानियत की अनूठी मिसाल: सेवाभावी कुत्ते को रामधुन व गाजे-बाजे के साथ दी गई अंतिम विदाई राजियावास गांव में उस वक्त इंसानियत की एक अनोखी और भावुक तस्वीर देखने को मिली, जब ग्रामीणों ने गांव के सेवाभावी कुत्ते का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया।