वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत मुरौवतपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी भारतीय सेना के जवान रमेश कुमार की ड्यूटी के दौरान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शहादत हो गई। शहीद जवान का पार्थिव शरीर सोमवार की दोपहर उनके पैतृक आवास पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया माहौल गमगीन हो गया।