खबर आज 10 दिसंबर शाम 5 बजे की है जहां छत्तीसगढ़ में संत बाबा गुरु घासीदास जी के गुरु पर्व के अवसर पर संडी में 15 दिसंबर को सतनाम अखाड़ा और शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया है,शोभा यात्रा संडी के सतनाम भवन से लेकर खरतोरा नाका तक जाएगी और वहां से वापस सतनाम भवन में ही समापन किया जाएगा,जो पांच वर्षों से भव्य तरीके से अखाड़ा और सतनाम शोभा यात्रा करते हैं।