नोआमुंडी: किरीबुरू थाना प्रभारी ने ठंड से कांपती वृद्धा को कंबल देकर बचाया
किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन ने शनिवार देर शाम गश्ती के दौरान बैंक मोड़ स्थित एक यात्री शेड में पड़ी वृद्ध महिला को ठंड से कांपते देख उन्होंने तुरंत उसे कंबल उपलब्ध करा ठंड से बचाया।