गढ़पुरा: उच्च विद्यालय गढ़पुरा परिसर में सीपीआई ने दुनही पंचायत का शाखा सम्मेलन कराया
गढ़पुरा प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय गढ़पुरा परिसर में सोमवार को सीपीआई के द्वारा दुनही पंचायत का शाखा सम्मेलन कराया गया. इस दौरान की के अंचल मंत्री रामकिशोर प्रसाद, कामरेड राजेंद्र सहनी समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।