मिल्कीपुर: बिना ज़मीन के धोखाधड़ी से बैनामा करने के आरोप में थाना खंडासा की पुलिस ने न्यायालय के आदेश से दो लोगों पर दर्ज किया केस
धोखाधड़ी व कूटरचित बैनामा करने पर न्यायालय के आदेश से मोहम्मदपुर निवासी दो लोगों पर थाना खंडासा में केस दर्ज होने का मामला रविवार शाम चार बजे प्रकाश में आया है। गांव निवासी सूरज कुमार ने न्यायालय द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अयोध्या के यहां प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की थी। आरोप है कि आरोपितों ने बिना जमीन के पीड़ित को बैनामा करके रुपए ले लिए।