फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी कस्बे के मोहल्ला मुगलाही में रविवार को दिन में करीब 11:00 बजे मजरूल मोहानी की 17 वर्षीय पुत्री निनदा मोहानी अपने दो मंजिल घर के छत के कमरे में थी। कमरे का दरवाजा खुला था। तभी बंदरों के झुंड ने किशोरी को दौड़ा लिया जिसके चलते किशोरी कमरे के अंदर फर्श में गिरकर घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे।