सोहागपुर: बस स्टैंड हादसे में आरक्षक की मौत, पुलिस ने फरार बस चालक को किया गिरफ्तार
नगर के नये बस स्टैंड क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आरक्षक महेश पाठक की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार की शाम 6 बजे लगभग प्रेस नोट जारी कर बताया कि 7 दिसंबर को बस चालक की लापरवाही से बस चढ़ जाने के कारण आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया था।