डेईडीह धौरहरा गांव में ससुराल गए युवक की बाइक छीनी पुलिस से की गई शिकायत पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गांव डेईडीह धौरहरा गांव में ससुराल आए दामाद जितेंद्र कुमार गुप्ता मंगलवार को निवासी कटघर पूरे चौहान थाना करौदी कलां जनपद सुलतानपुर अपनी पत्नी को मायके से ससुराल ले जाने के लिए आए थे। जब पत्नी की विदाई के लिए ससुर से कहा तो ससुर ने विदाई करने से मना कर दिया !