उमरेठ से कुंडाली मार्ग पर ढोलनखापा में कार की बाईक से भिडंत में बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मानियाखापा निवासी पवन पिता मिट्ठू गौतम के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहंुचाया। घटना शुक्रवार को छह बजे की है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल मेन रोड पाथाखेडा जोड पर छिंदवाडा की ओर से कार तेज रफ्तार में आ रही थी।