सावन के तीसरी सोमवारी को 60 हजार कावारियां ने किया धीमेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक.
बनमनखी :- अनुमंडल के काझी हृदयनगर पंचायत स्थित धीमेश्वर धाम महादेव शिवलिंग पर तीसरी सोमवारी को लगभग 60 हजार कांवरियां ने शांतिपूर्वक जलाभिषेक किया.इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ने पूर्ण व्यवस्था कर रखी थी.तीसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ को देखते हुए विशाल बजरंगवली चौंक, देवोत्तर मोड़ एवं धीमा गांव स्थित मंदिर के मुख्य द्वार पर भारी संख्यां में पुलिस बल को तैनात किया गया था, जो मंदिर आने-जाने वाले सभी कांवारियां को कतार बद्ध करने में लगे हुए थे. इसके अलावा मंदिर परिसर के अंदर तक कांवरियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लम्बी कतारों को गुजरना पड़ा.पुरुष एवं महिला कतारों की सुरक्षा के लिए पुरुष एवं महिला आरक्षी मुस्तैद थे. मंदिर परिसर की ओर जाने वाली लंबी कतारों की निगरानी स्वयं बनमनखी थाना अध्यक्ष संजय कुमार,सीओ अजय कुमार रंजन आदि कर रहे थे.