कर्वी: बांदा चित्रकूट मुख्य सड़क में भरतकूप के पास बाइक की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, एक को प्रयागराज रेफर किया गया
भरतकूप के पास आज शनिवार की दोपहर 12 बजे बाइक की टक्कर से बाइक सवार अनिल और लवलेश निवासीगण जिला बांदा घायल हो गए। दोनों बाइक से बिसंडा से चित्रकूट जा रहे थे, तभी भरतकूप के पास यह हादसा हो गया। वहीं लवलेश को जिला से रेफर किया है ,और अनिल का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायल अनिल ने बताया कि दूसरी बाइक सवार व्यक्ति शराब के नशे था।