चाईबासा। रविवार को दोपहर 2:00 बजे चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन द्वारा एस आर रुंगटा ग्रुप के द्वारा प्राप्त कंबल का वितरण किया गया ग़ौरतलब हो की बढ़ते ठंड के मध्य नजर शहर के नायक टोला में जरूरतमंद लोगों के बीच कबंल का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक जवाहरलाल बनरा सरजोम कुंकल, प्रताप कटियार, चंद्र मोहन तियु एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।