महावन: राया के श्मशान स्थल की बदहाल व्यवस्था से मानवता शर्मसार, टॉर्च की रोशनी में किया गया अंतिम संस्कार, वीडियो वायरल
नगर पंचायत राया की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है बीती रात एक मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान ऐसी तस्वीर देखने को मिली जहां मानवता भी शर्मसार हो गई रात के अंधेरे में शमशान स्थल पर ना तो लाइट ना सफाई और ना ही कोई व्यवस्था को लेकर लोगों ने नगर पंचायत राया के अध्यक्ष व सीओ की लापरवाही उजागर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जहां मानवता संसार हो गई