ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत बैजना कोलियरी सी. बी. ग्रुप कोलियरी 31 No इंकलाइन एवं मुस्कान एक प्रयास के सौजन्य से गुरुवार की दोपहर 12 बजे स्व. भक्तिपदो कोड़ा की श्रद्धांजलि सह रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट का डोनेशन करने का टारगेट लिया गया है इस प्रयास के लिए कोयलांचल के गरीबों को रक्त का अभाव को पूर्ण कर सके।