सुमेरपुर: सांडेराव क्षेत्र में पैंथर का आतंक, स्कूल परिसर के बाहर गाय के बछड़े का किया शिकार, छात्रों और अभिभावकों में डर
सांडेराव के भूत नगरी स्कूल के पास पैंथर के मूवमेंट से आमजन में भय का माहौल प्रधानाचार्य घनश्याम लोहार ने जिला प्रशासन वह वन विभाग को दी लिखित रिपोर्ट ग्रामीणों का कहना कि पैंथर के मूवमेंट से कई मवेशियों की मौत हुई है वही स्कूल परिसर के पास से गाय के बछड़े को पैंथर लेकर गया वही शुक्रवार शाम 4: वन विभाग के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया जल्द पकड़ा जाएगा पैंथर।