सरधना: किसान ने क्षेत्रीय लेखपाल पर भूमि में बोरिंग दर्ज न करने का आरोप लगाया, सरधना तहसीलदार से की शिकायत
सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पांचली निवासी एक किसान ने तहसीलदार सरधना प्रीति सिंह से क्षेत्रीय लेखपाल की शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपनी कृषि भूमि के खसरा नंबर 139 में बोरिंग कराया है जिसके लिए लेखपाल द्वारा उसके नंबर में बोरिंग दर्ज कराई जाना आवश्यक है लेकिन लेखपाल बार-बार कहने और चक्कर काटने के बावजूद भी उसकी खसरा संख्या में बोरिंग दर्ज नहीं कर रहा है