मेदिनीनगर (डालटनगंज): शाहपुर इंटकवेल का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त, स्टेनर गैलरी में काम न होने पर कनीय एवं सहायक अभियंता पर भड़के
मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने बुधवार शाम 4 बजे चैनपुर के शाहपुर इंटकवेल का निरीक्षण किया। यहां स्टेनर गैलरी लगाने के लिये काम नहीं लगाने पर कनीय अभियंता अवध शाह एवं सहायक अभियंता सुधीर कुमार पर नगर आयुक्त भड़क गए। सहायक नगर आयुक्त को संवेदक से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर काम लगवाने का निर्देश दिया।