बिल्सी गल्ला मंडी के पास तेज रफ्तार डीसीएम कैंटर ने एक बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बिजली का पोल टूट गया। वहीं बिजली के तार सड़क पर टूट कर गिर गए। गनीमत रही तारों की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली का पोल टूट जाने के कारण इलाके की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। फिलहाल बिल्सी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।