तरबगंज: वजीरगंज के डुमरियाडीह कस्बे में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में एक सवार घायल, पुलिस ने भेजा अस्पताल
वजीरगंज के अयोध्या गोंडा मार्ग पर शुक्रवार शाम को डुमरियाडीह कस्बे में दो कारों के आमने सामने हुई भिड़ंत में कार सवार गुलाबचंद तिवारी पुत्र रामशंकर तिवारी निवासी ख़ेसरास थाना बांसी जिला सिद्धार्थ नगर घायल हो गए। अन्य सवारों को भी मामली चोटें आयी। डुमरियाडीह चौकी प्रभारी रामप्रकाश चंद ने शुक्रवार शाम 6 बजे बताया कि दोनों कारों को कब्जे में लेकर करवाई की गई।