ठंड के प्रकोप को देखते हुए बारा विधानसभा के विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने एसीपी बारा, और उपजिलाधिकारी बारा के साथ तहसील प्रांगण में आज शनिवार दोपहर समय लगभग 12:00 बजे के आसपास गरीब व असहाय को मिला सर्दी से राहत। विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने किया कंबल वितरण। कंबल प्रकार गरीब व असहाय के चेहरे पर खुशी झलकने लगी। और लोगों ने इस कार्य को देखकर विधायक की काफी सराहना की।