ग्यारसपुर: ग्यारसपुर में जनपद पंचायत की दुकान में आग, स्वदेश यादव की चाय की दुकान जलकर खाक
जनपद पंचायत परिसर में स्थित स्वदेश यादव की चाय दुकान में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।रविवार दोपहर 2 बजे स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, जबकि सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है।