गांव-बस्ती चलो अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्राम जाज और खडोली पहुंचकर ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
गांव-बस्ती चलो अभियान' के तहत कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के ग्राम जाज और खडोली में पहुंचकर ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी एवं त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दी। रैसरा पंचायत से शुरू हुई इस जन संवाद यात्रा में खड़ौली के माध्यमिक शाला परिसर और जांज के स्कूल मैदान में सजी जन चौपालें जनभावनाओं की सजीव अभिव्यक्ति बनीं।