पेशरार: जुरिया में किसान का पुआल जलकर राख, संकरी गली के कारण दमकल नहीं पहुंची, हजारों का हुआ नुकसान
लोहरदगा जुरिया में अज्ञात लोगों ने एक किसान के पुआल के ढेर में आग लगा दी, जिससे देखते ही देखते पूरा पुआल जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान इमरोज़ अंसारी, निवासी जुरिया (लोहरदगा), ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि आग लगने से उनका लगभग 5 से 10 हजार रुपये मूल्य का पुआल पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग को कॉल किया गया, लेकिन जिस गली में पुआल