बृहस्पतिवार दोपहर 3:30 बजे के करीब गांव जहांगीर पुरी निवासी बालेश अपने ट्रैक्टर ट्राला से गन्ना भरकर के शाहबाद शुगर मिल पर ले जा रहे थे तभी चंदौसी रीठ मार्ग गांव जहांगीरपुर के पास पैगा रफातपुर जाने वाले मार्ग पर जैसे ही ट्रैक्टर ट्राला को सड़क पर चढ़ाया वैसे ही गन्ना ओवरलोड होने के कारण पीछे बनी पुलिया में टकरा गया और ट्रैक्टर का पिछले पहिए का एक्सल टूट गया