पंडौल: मधुबनी: मेयर अरुण राय ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर प्रेस को किया संबोधित
मधुबनी मेयर अरुण राय ने बुधवार शाम चार बजे को अपने उपर लगे आरोप को कोर्ट से क्लीन चित मिलने प्रेस को सम्बोधित करते हुए विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने अपने अधिवक्ता संजय मिश्र उप मेयर अमानुल्लाह खान के साथ प्रेस को सम्बोधित करते हुए विस्तार से बताया।