कुलपहाड़: जैतपुर में ऐतिहासिक एकदिवसीय पठवा मेला कंस वध के साथ हुआ समापन
जैतपुर में पठवा मैदान में लगने वाले ऐतिहासिक मेला कंस वध आकर्षण का केंद्र रहा कई दशकों से लगने वाला एक दिवसीय मेला मैं सुबह से ही दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान सजा ली बच्चो के झूलो ने मेले की रोनक बड़ा दी दूरदराज से आए ग्रामीणों ने दुकानदारों से जमकर खरीदारी की हजारों की भीड़ ने मेले का जमकर आनंद उठाया सूर्य अस्त होते ही कृष्ण ने कंस वध कर दिया।