रोहतक: काहनी गांव में बहन के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, 4 बदमाश गोली लगने से घायल
Rohtak, Rohtak | Nov 21, 2025 रोहतक जिले के काहनी गांव में बहन की हत्या करने वाले भाई समेत चार के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है जिसमें चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए-2 और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई चारों बदमाश काहनी गांव की सपना की हत्याकांड में शामिल थे। बदमाशों में सपना का भाई संजू भी था।