बुधवार दोपहर 3:00 बजे लगभग सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रुधौली भावचक निवासी जयप्रकाश पुत्र कोमल अपनी बेटी अनामिका के दहेज हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और ASP को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी पुत्री अनामिका की शादी वर्ष 2024 में संजय पुत्र गुदुन, निवासी बड़हरा रानी छावनी टोला, कोतवाली महराजगंज से हुई थी। कम दहेज को लेकर सास शिशकली देवी और पत