लखीमपुर: खीरी कस्बे में नगर पंचायत के द्वारा कराए जा रहे नाला खुदाई कार्य बना विवाद की वजह,सफाई नायक से अभद्रता पर भड़के कर्मचारी
लखीमपुर-खीरी जिले के कस्बा खीरी के मुख्य बाजार में नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य के दौरान बीती देर रात विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। नगर पंचायत की ओर से नाले की खुदाई का कार्य चल रहा था, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इसी दौरान विरोध कर रहे कुछ लोगों ने मौके पर मौजूद सफाई नायक के साथ अभद्रता कर दी, जिससे मामला और बिगड़ गया है।