चान्हो: सरईटोली में धान मिंझाई के दौरान ट्रैक्टर में लगी आग, वाहन जलकर खाक
Chanho, Ranchi | Nov 26, 2025 चान्हो प्रखंड के सरईटोली गांव में बुधवार दोपहर तीन बजे धान मिंझाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर के सालेंसर में धान का पॉवल फंस जाने से अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और पूरा ट्रैक्टर इसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर राख हो...