बिलारा: खारिया मीठापुर के पास भीषण सड़क हादसा, सामाजिक समारोह से लौट रहे तीन युवकों की मौके पर मौत, 7 घायल, कार गड्ढे में पलटी
Bilara, Jodhpur | Nov 16, 2025 बर-बनाड़ फोरलेन पर खारिया मीठापुर के निकट बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे बिलाड़ा क्षेत्र को गमगीन कर दिया।जैतारण के पास भाकरवास गांव में आयोजित एक सामाजिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे युवाओं की कार अचानक सड़क पर आई नीलगाय से टकरा गई।टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे बने गहरे गड्ढे में जा गिरी।जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही भीड़ लग गई।