मोठ: समथर में सरकारी हेडपंप में करंट दौड़ने से पानी भरने गई महिला घायल
Moth, Jhansi | Nov 20, 2025 झांसी जिले के समथर कस्बे के टूटागढ़ा मोहल्ले में गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब सरकारी हेड पंप में अचानक करंट दौड़ गया। पानी भरने पहुंची मोहल्ला निवासी कलावती कुशवाहा करंट की चपेट में आकर मौके पर ही गिर पड़ी और मूर्छित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेडपंप में लगे समर पंप के कारण पहले भी कई बार करंट फैलने की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं,