लोहाघाट: सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने डिजिटल ई पॉस मशीन लगाने के विरोध और मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैठक की<nis:link nis:type=tag nis:id=problem nis:value=problem nis:enabled=true nis:link/>
शनिवार को अपराह्न तीन बजे पाटन के पंचायत भवन पर सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष प्रकाश बोहरा की अध्यक्षता पर बैठक की। मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी रहे। विधायक ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों को जायज बताते हुए पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि उनकी मांगों को वह देहरादून में भी उठाएंगे।