16 दिसंबर 2025 मंगलवार 11:00 बजे लालगंज कस्बे के बैसवारा इंटर कॉलेज मैदान में स्वर्गीय सूबेदार जागेश्वर सिंह एवं लाल साहब राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का, छठा दिन रहा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी चांदा बन्ना गांव निवासी संतोष सिंह रहे । उन्होंने विजेता टीम को 51000 रुपए का पुरस्कार सौंपा। वही उपविजेता को 41000 रुपए का पुरस्कार दि