जशपुर जिले में नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन आघात के तहत लोदाम पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। मंडी बैरियर के पास नेशनल हाइवे- 43 पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 100 बोरी अवैध तंबाखू से भरे एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। जप्त तंबाखू की कीमत लगभग 1 लाख 11 हजार 360 रुपये आंकी गई है। मंगलवार की शाम 5 बजे पुलिस ने बताया कि वाहन को झारखंड की ओर से आते देख रोका