अमृतपुर: गलारपुर गांव में टेंपो चालक ने महिला के साथ बक्सा का ताला तोड़कर कीमती जेवर निकाले, पति ने दी जानकारी
गलारपुर में टेंपो चालक के द्वारा महिला के साथ बक्सा का ताला तोड़कर कीमती जेवर निकले पति ने दी जानकारी वह एक साथ रफू चक्कर होने के फिराक में थे मैं बाहर गाड़ी लेकर गया था तभी मोहल्ले वालों ने घर पर उसको देखा और मारा पीटा मैं घर पहुंचा तो मेरी पत्नी नीलम ने बताया कि गांव के ही विकास पुत्र महेंद्र ने बक्से से कीमती जेवर निकाल लिए और वह एक साथ भागने के लिए थे