चुराह: साच पास में स्थित झील को पर्यटन स्थल बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने उठाई
Chaurah, Chamba | Sep 18, 2025 चम्बा के साच पास में एक खूबसूरत झील है, जो पर्यटन के लिए एक आदर्श स्थल हो सकती है। लेकिन इस झील तक पहुंचने के लिए सड़क की कमी एक बड़ी समस्या है। अगर सरकार और प्रशासन 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर दें, तो इस झील तक पहुंचना आसान हो जाएगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।