पटेरा: कुम्हारी के गुदरी तालाब में फिर दिखा मगरमच्छ, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
Patera, Damoh | Jan 11, 2026 पटेरा ब्लाक के कुम्हारी गाँव के गुदरी तालाब में मगरमच्छ की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है तालाब में लगातार मगरमच्छ लोगों को नजर आ रहा,आज रविवार दोपहर 3 बजे करीब तालाब में मगरमच्छ के तैरते हुए वीडियो फिर सामने आया है।बताया जा रहा यह मगरमच्छ पिछले कई दिनों से यहां तालाब में डेरा जमाए हुए है, स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की आशंका भी जताई जा रही है।