परिजनों का कहना है कि बच्चा स्कूल में रोज की तरह एक ही घर से 6 बच्चा पढ़ने के लिए स्कूल जाता था लेकिन उस दिन पढ़कर 5 ही बच्चे घर लौट पाया, परिवार वाले स्कूल की मैडम पे टॉर्चर करने का आरोप लगाई है पिछले तीन दिनों से ग्रामीण और पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी लेकिन आज सुबह मनवा पैन से सव मिला जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया गुसाए ग्रामीणों ने हिसुआ महादेव मोड को जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की