कामां: कामां के लेहसर में नीलगाय अवैध खनन के ट्रैक्टर से घायल हुई, गो सेवकों ने किया रेस्क्यू
कामां के लेहसर गांव में अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली से एक नीलगाय टक्कर लगने से से घायल हो गई। सूचना मिलते ही दोपहर 12 बजे गौ सेवकों ने रामवीर गुर्जर के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर नीलगाय का रेस्क्यू कर उपचार के लिए बरसाना भिजवा दिया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई।